आत्मनिर्भर यूपी रोजगार अभियान की पीएम मोदी ने की शुरुआत
आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार की लॉन्जिग के दौरान मोदी ने सीएम योगी की तारीफ की
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश रोजगार अभियान’ की शुरुआत की। इस मौके पर
उन्होंने कहा कि किसी ने नहीं सोचा था कि इस तरह पूरी दुनिया पर एक ही तरह का कोरोना संकट आ जाएगा।
हमें नहीं मालूम कि इससे कब निजात मिलेगी। लेकिन एक दवाई है जिससे हम बच सकते हैं। यह दवाई है दो गज की दूरी, गमछे से मुंह ढकना। जब तक कोरोना की दवा नहीं बनती हमें इसी तरह से अपना बचाव करना है।
ये भी पढ़ें..यूपीः BJP सांसद समेत 56 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला
पीएम ने कहा हम सभी अगर अपने जीवन के बारे में सोचें तो हमने अनेक उतार और चढ़ाव देखे हैं। हमारे गांव और शहरों में कई तरह की मुश्किलें आती रहती हैं।
सीएम योगी की तारीफ…
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज जब दुनिया में कोरोना का इतना बड़ा संकट है, तब उत्तर प्रदेश ने जो साहस दिखाया, जो सूझबूझ दिखाई, जो सफलता पाई, जिस तरह कोरोना से मोर्चा लिया, जिस तरह स्थितियों को संभाला, वो अभूतपूर्व है, प्रशंसनीय है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन की दिक्कत न हो, इसके लिए जिस तरह योगी सरकार ने काम किया है वो भी अभूतपूर्व है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत यूपी ने बहुत तेज़ी से गरीबों और गांव लौटे श्रमिक साथियों तक मुफ्त राशन पहुंचाया।’
यूपी में गई 600 लोगों की जान…
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राज्य सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए बेहद अच्छा काम किया। आंकड़ों की तुलना से पता चलता है। हम यूरोप के चार बड़े देश इंग्लैंड, फ्रांस, इटली और स्पेन 200 से 250 साल पहले दुनिया में सुपर पावर हुआ करते थे। आज भी इनका दबदबा है। इनकी आबादी 24 करोड़ है। हमारी तो अकेले यूपी की जनसंख्या 24 करोड़ है।
कोरोना से इन चार देशों में 1 लाख 30 हजार लोगों की मौत हुई है, जबकि उत्तर प्रदेश में केवल 600 लोगों की जान गई। यूपी में पहले जो सरकार थी उन हालात में हम इन नतीजों की कल्पना भी नहीं कर सकते थे।
1.25 करोड़ श्रमिकों को मिलेगा रोजगार…
बता दें कि उत्तर प्रदेश के 31 जिलों को इस योजना के तहत शामिल किया गया है और राज्य सरकार इस अवसर का उपयोग श्रमिकों के कल्याण के लिए कर रही है। 25 श्रेणियों के काम पर ध्यान देने के साथ विभिन्न विभागों को काम देने का लक्ष्य रखा गया है और 1.25 करोड़ श्रमिकों को काम मिलेगा। वहीं, इसमें प्रति दिन 60 लाख श्रमिकों को काम दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें..शुरू हो गई वोल्वो बस सेवा, हर दो घंटे पर मिलेगी बस