लखनऊःशीतकालीन सत्र से पहले विपक्ष ने आलू की माला पहनकर किया प्रदर्शन

0 19

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में मंगलवार से शुरु हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन ही सपा के विधायकों ने जमकर हंगामा किया। विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल सपा ने जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाते हुए जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की।

Related News
1 of 1,456

सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले सपा के कई विधायक  हाथ में पोस्टर लिए धरने पर बैठ गए और यूपी की कानून व्यवस्था और किसानों के मुद्दे को लेकर सदन के बाहर जमकर प्रदर्शन किया।

दरअसल मंगलवार सुबह करीब 11 बजे  विधानसभा में लगी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने सपा विधायक आलू की माला पहनकर धरने पर बैठे गए। वहीं सपा के प्रवक्ता एवं एमएलसी सुनील सिंह साजन ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में बताया कि मौजूदा भाजपा सरकार में किसानों के साथ अत्याचार हो रहा है। किसानों को गन्ना का भुगतान नहीं पा रहा है, पर्चियां नहीं पहुंच रही है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था सबसे ज्यादा खराब हो चुकी है।

गौरतबल है  कि यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार से शुरू हो रहा है। यह सत्र 21 दिसम्बर तक चलेगा।जिसको लेकर विपक्ष हमलावर है और इतने कम समय के लिए चलने वाले सत्र को लेकर पहले ही सरकार की मंशा पर सवाल उठा चुका है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...