शर्तों के साथ खुलेंग शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, लेकिन यहां रहेगी पाबंदी
लखनऊ में 60 दिन बाद शर्तों के साथ 26 मई से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खुलने की इजाजत दी गई है.
कोरोना वायरस के चलते देश भर में लागू लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार ने देशभर में लगी कई पाबंदियों में ढील दी है. इसके तहत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 60 दिन बाद सख्त शर्तों के साथ मंगलवार 26 मई आज से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (complex) खुलने की इजाजत दी गई है.
ये भी पढ़ें..फिर बदला दुकानें खुलने का नियम, सुबह 9 से शाम 7 बजे तक ही खुलेगे पेट्रोल पंप
हालांकि लखनऊ में स्थित समस्त मॉल पहले की तरह ही पूरी तरह बंद रहेंगे. मंगलवार से खुल रहे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (complex) के लिए नियमों को बहुत सख्त रखा गया है. सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खोले जा सकेंगे. लेकिन लखनऊ में फिलहाल 10 बजे बाद ही शॉपिंग कॉम्प्लेक्स खुलने को कहा गया है.
ये होंगी शर्ते…
दरअसल पिछले दिनों लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी किया था. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (complex) में सेंट्रल एयर कंडीशन सिस्टम नहीं चलेगा.कंटेनमेंट जोन और बफर जोन में स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (complex) पूर्व की भांति बंद रहेंगे.आपसी सहमति से शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का 33 फीसद हिस्सा ही खोला जाएगा. जिन शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (complex) में लिफ्ट लगे हैं उनमें एक बार में 4 से अधिक व्यक्ति नहीं चढ़ेंगे.इसके अलावा दुकानें छह दिन खुलेंगी और सातवें दिन पूरी बिल्डिंग का सैनिटाइजेशन करवाना होगा.
यहां नहीं खुलेंगे कॉम्प्लेक्स (complex)
– अमीनाबाद बाजार और आसपास का इलाका।
– लाटूश रोड।
– नजीराबाद रोड।
– बीएन रोड (कैसरबाग चौराहे से बापूभवन चौराहा)।
– कैंट रोड (बर्लिंग्टन चौराहे से कैसरबाग चौराहा)।
– कैसरबाग चौराहे से कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा।
– कैसरबाग बस स्टैंड से मौलवीगंज चौराहा।
– मौलवीगंज चौराहे से रकाबगंज तक।
– हीवेट रोड।
– लालबाग और इसके आसपास।
– जय हिंद मार्केट।
– नादान महल रोड।
– चरक चौराहे से मेडिकल चौराहा और मेडिकल चौराहे से कन्वेंशन सेंटर चौराहे तक।
– नक्खास मार्केट।
– कैंट स्थित मस्जिद अली जान के आसपास।
– निशातगंज गली नंबर-5