पूर्व विधायक के भतीजे ने खुद को गोली से उड़ाया, महिला लगातार कर रही थी परेशान…
राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब विवेकखंड स्थित होटल त्रिमूर्ति में प्रवीण कुमार पांडेय (Praveen) (29) ने अवैध असलहे से खुद को गोली मार ली। उसका शव कमरा नंबर 206 में बिस्तर पर पड़ा मिला।
ये भी पढ़ें..पत्नी के सोने के बाद हर रात पति करता था घिनौना काम, तबाह हो गई जिंदगी…
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं सुसाइड नोट मिला है। जिसमें महिला द्वारा परेशान करने की बात सामने आई है। मृतक मऊ से पूर्व विधायक रहे उमेश पांडेय का भतीजा बताया जा रहा है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
जिम ट्रेनर था प्रवीण
प्रभारी निरीक्षक गोमतीनगर धीरज कुमार के मुताबिक मऊ के मधुबन इलाके का रहने वाला प्रवीण कुमार पांडेय ((Praveen)) पेशे से जिम ट्रेनर था। वह दो दिन से विवेकखंड स्थित होटल त्रिमूर्ति के कमरा नंबर 206 में ठहरा था। रविवार दोपहर होटल के कर्मचारियों ने कमरे से गोली चलने की आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कमरा खुलवाया।
सुसाइड नोट बरामद
अंदर प्रवीण पांडेय ((Praveen)) का शव बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा मिला। प्रभारी निरीक्षक धीरज कुमार के मुताबिक शव के पास एक अवैध असलहा पड़ा मिला। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया। कमरे के अंदर पड़ताल की गई। जिसमें सुसाइड नोट लिखा मिला। मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई। जांच के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
महिला की प्रताड़ना से तंग आकर उठाया कदम
पुलिस के मुताबिक, कमरे में सुसाइड नोट मिला है। जिसमें एक महिला द्वारा लगातार परेशान करने की बात सामने आई है। सुसाइड नोट में इसी महिला की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की बात लिखी है।
पुलिस ने सुसाइड नोट को हैंड राइटिंग से मिलान के लिए भेज दिया है। वहीं प्रवीण की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन भी पहुंच। पुलिस महिला के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)