लखनऊ-नेपालगंज बस सेवा पर लगी मुहर, अगले महीने शुरु होगा संचालन
लखनऊ– लखनऊ-नेपाल सफर करने वालों के लिए परिवहन निगम ने उन्हे बड़ी राहत दी है। परिवहन निगम लखनऊ-नेपालगंज बसो का संचालन अगले महीने शुरु कर देगी। परिवहन निगम ने बसों की संचालन के लिए परमिटों का आवेदन कर दिया है।
एसटीए से अगले माह मुहर लगते ही त्योहारी सीजन के दौरान नेपाल के बीच बस संचालन शुरू हो जाएगा। बस सेवा संचालन को लेकर बीती 23 फरवरी को प्रबंध निदेशक पी. गुरुप्रसाद समेत उच्चाधिकारियों का एक दल नेपाल गया था।
काठमांडू में हुई उच्चस्तरीय वार्ता के बाद लखनऊ और दिल्ली से नेपालगंज तक बस सेवा पर दोनों पक्षों की सहमति बनी थी। रूट तय होने के बाद लखनऊ से वाया रुपईडिहा होते हुए बस सेवा संचालन को लेकर दो परमिटों का आवेदन कर दिया गया है।
लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस का कहना है कि इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) से लखनऊ और नेपालगंज के बीच परमिट मांगे गए हैं। अगले हफ्ते तक परमिट मिल जाएंगे। उसके बाद परमिट पर काउंटर साइन करा बसों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। दीपावली तक बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।