लखनऊ की सड़कों पर लोगों से ‘नमस्ते’ करती नजर आई पुलिस

0 103

लखनऊ– राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू होने के बाद कमिश्नर सुजीत पांडेय ने एक नई पहल की शुरुआत की। कल से पुलिस ने लखनऊ की सड़कों पर सुबह-शाम वॉक करने वालों के लिए ‘लखनऊ नमस्ते’ नाम से एक अभियान शुरू किया।

Related News
1 of 449

इस अभियान के तहत मॉर्निंग और इवनिंग वॉक पर निकलने वालों के लिए पुलिस की विशेष गश्त भी होगी। वहीं वॉक पर निकले लोगों से पुलिस नमस्ते कर मिलेगी उसके बाद उनका हल भी पूछेगी। वहीं आसपास हर थाने की मोबाइल गश्त करेगी। चिनहट से लेकर गोमतीनगर तक, सरोजनीनगर से लेकर हजरतगंज के हर पार्क पर पुलिस की गश्त रहेगी। कमिशनरी व्यवस्था में मित्र पुलिस की नमस्ते पुलिस से शुरुआत हुई।

इस अभियान के शुरू होने के बाद कल सुबह लखनऊ की सड़कों पर आलमबाग पुलिस लोगों से नमस्ते करते नजर आई। सुबह टहलने वाले लोगों से आलमबाग पुलिस द्वारा नमस्ते लखनऊ का अभियान चलाया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...