Lucknow: बार‍िश में हुड़दंग और युवती से छेड़छाड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार, कई पुलिसकर्मी निलंबित

126

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर में बुधवार को मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग व युवती से छेड़छाड़ मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, साथ ही कई पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

पुलिसकर्मियों पर पर DGP का हंटर

दरअसल पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि 31 जुलाई को गोमती नगर थाना क्षेत्र में ताज होटल के पास बने अंडरपास के पास बारिश के कारण जलभराव और कुछ उपद्रवी तत्वों द्वारा राहगीरों और वहां से गुजर रहे वाहनों के साथ हुड़दंग और अन्य आपत्तिजनक हरकतें करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को हटा दिया गया है। जबकि स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी और चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

जिन पुलिसकर्मियों को हटाया गया है, उनमें प्रभाल प्रताप सिंह, शशांक सिंह, अमित कुमावत, पंकज कुमार सिंह, कृपा शंकर, राघवेंद्र सिंह, विकास कुमार जायसवाल और अंजू जैन शामिल हैं। जिन लोगों को निलंबित किया गया है, उनमें इंस्पेक्टर गोमतीनगर दीपक कुमार पांडेय, चौकी इंचार्ज इंस्पेक्टर ऋषि विवेक, इंस्पेक्टर कपिल कुमार, कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार शामिल हैं।

Related News
1 of 1,501

चार मनचले गिरफ्तार

गौरतलब है कि लखनऊ के वीआईपी इलाके गोमतीनगर में बुधवार दोपहर शर्मनाक घटना हुई। मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में उत्पात मचा रहे उत्पातियों ने बाइक से अपने दोस्त के साथ जा रही युवती से बदसलूकी की। उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे पानी में गिरा दिया। किसी तरह उसने अपना संतुलन संभाला और दोनों वहां से चले गए। जबकि कई युवक यहां घंटों उत्पात मचाते रहे।

वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। मामले में एफआईआर दर्ज कर गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि सूचना का संज्ञान लेते हुए गोमतीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उपद्रवियों की गिरफ्तारी के प्रयासों के क्रम में प्राप्त साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में वृद्धि की गई है।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...