लखनऊः रिपब्लिक डे पर तिरंगे झंडों और गुब्बारों से सजेगी मेट्रो

रिपब्लिक डे पर मेट्रो स्टेशनों पर होंगे कई आयोजन, दुल्हन की तहर सजेगा हजरतगंज स्टेशन

0 18

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेट्रो स्टेशनों पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित करेगा. मेट्रो को भी तिरंगे झंडों और गुब्बारों से सजाए जाने की तैयारी की जा रही है. लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है.

Related News
1 of 449

दरअसल गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ में जहां हर तरफ विभिन्न तरह के प्रोग्राम होंगे. वहीं मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो के अंदर भी विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसके चलते लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. साथ ही यहां पर म्यूजिकल बैंड अपनी प्रस्तुति देंगे.

इसके अलावा मेट्रो के कोच के अंदर तिरंगे के कलर वाले गुब्बारे लगाए जाएंगे और देशभक्ति से ओतप्रोत गीत भी मेट्रो स्टेशनों पर चलाए जाएंगे. हालांकि इस बार उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन 26 जनवरी के मौके पर अपनी झांकी नहीं बनाएगा. इसके पीछे मेट्रो के अधिकारी कार्यों की व्यस्तता बता रहे हैं, जिसके चलते इस बार विभिन्न विभागों की झांकियों के बीच लखनऊ मेट्रो की झांकी नजर नहीं आएगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...