टेस्टिंग के लिए तैयार रुट, नए साल पर दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो
लखनऊ–चारबाग से मुंशीपुलिया और टीपी नगर से एयरपोर्ट तक मेट्रो रूट की टेस्टिंग की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए एलएमआरसी के निदेशकों की टीम ने मुम्बई जाकर रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त एके जैन समेत कई अफसरों से मुलाकात कर आवेदन कर दिया है।
दावा है कि एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया रूट पर बचा काम जल्द पूरा करने के साथ तय समय से एक महीने पहले मेट्रो चला दी जाएगी। एयरपोर्ट से मुंशीपुलिया तक एलेवेटेड और अंडरग्राउंड रूट का 95% सिविल वर्क हो चुका है। पटरियां बिछाने और विद्युतीकरण का काम भी पूरा होने वाला है। एलएमआरसी सूत्रों के मुताबिक, इस महीने के अंत तक यह पूरा रूट लोड टेस्टिंग के लिए तैयार हो जाएगा।
मेट्रो स्टेशनों पर चार पहिया गाड़ियों की पार्किंग का इंतजाम नहीं है। ऐसे में यहां उतरने वालों को घर तक जाने के लिए ई-रिक्शा चलाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। एमडी कुमार केशव के मुताबिक, परिवहन विभाग के साथ बात हो चुकी है। जल्द ही ई-रिक्शा मुहैया करवाने के लिए किसी एजेंसी से एग्रीमेंट किया जाएगा। इन ई-रिक्शों का रंग और चालकों की वर्दी भी अलग होगी।