लखनऊ सामूहिक हत्याकांड : अरशद के वीडियो की जांच में जुटी पुलिस, पड़ोसियों से पूछताछ

143

Lucknow Mass Murder Case: जिले के चारबाग थाने से चंद मील की दूरी पर स्थित शरणजीत होटल में अपनी चार बहनों और मां की हत्या करने वाले आरोपी अरशद के वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी पिता बदर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस उसकी भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Lucknow Mass Murder Case: अलग-अलग बयानों से पुलिस परेशान

डीसीपी रवीना त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि पांच लोगों की हत्या के मुख्य आरोपी अरशद के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लखनऊ पुलिस आगरा पुलिस की मदद से मामले की जांच कर रही है। अरशद पुलिस को अलग-अलग बयान दे रहा है। उसने कॉलोनी के लोगों से विवाद और धर्म परिवर्तन की बात का जिक्र कर पुलिस की जांच को उलझा दिया है। हत्या के असल कारणों को जानने के लिए दोनों जिलों की पुलिस आरोपी के आगरा स्थित आवास पर डेरा डाले हुए है।

100 से अधिक लोगों से पूछताछ

Related News
1 of 1,525

ट्रांस यमुना पुलिस ने बदर के घर की तलाशी लेकर तीन दिन में सौ से अधिक लोगों से पूछताछ की। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। घर में मिले दस्तावेजों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने वसीयत बनाने वाले के बारे में भी पता लगा लिया है। इस बात की पुष्टि हो गई है कि बदर ने मकान अपनी बेटियों के नाम पर किया है। पड़ोसियों से जानकारी मिली है कि अरशद अपनी बहनों के साथ किस तरह से दुर्व्यवहार करता था।

प्राथमिक जांच में किसी तरह का विवाद या धर्म परिवर्तन की बात सामने नहीं आई है। डीसीपी ने बताया कि घटना के बाद से बदर फरार है। होटल में जांच के दौरान पता चला कि उसने एक नोट लिखकर रखा था जिसमें लिखा था कि उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिलेगा। इसके बाद आरपीएफ-जीआरपीएफ ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इस बीच पुलिस की टीमें आगरा के साथ ही लखनऊ में भी उसकी तलाश कर रही हैं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...