बाहुबली मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर

एलडीए ने लखनऊ के डालीबाग इलाके में बने अवैध कब्जे की इमारत को जमींदोज कर दिया। 

0 78

उत्तर प्रेदश की योगी सरकार का अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। कानपुर के बिकरू कांड के बाद से ही अपराधियों की धरपकड़ तेज हो गई है। इसी कड़ी में गुरुवार को गैंगस्टर और पूर्वांचल की मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्ति पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने डालीबाग इलाके में बने अवैध कब्जे की इमारत को जमींदोज कर दिया।

ये भी पढ़ें..यूपी में बढ़ते क्राइम से नाराज सीएम योगी, 2 IPS अफसरों पर गिरी गाज!

खबर ये भी है कि इस दौरान मुख्तार के बेटे अब्बास औऱ उमर अंसारी के बीच झड़प भी हुई।

बेटों ने किया था संपत्ति पर अवैध कब्जा

दरअसल मुख्तार अंसारी के बेटों ने एक संपत्ति पर कब्जा करते हुए इस पर दो मंजिला इमारत का निर्माण कर लिया था। एलडीए को सूचना मिलने के बाद 11 अगस्त को इसे गिराने का आदेश जारी कर दिया। गुरुवार को जब एलडीए और प्रशासन की टीम यहां पहुंची तो उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद था और 1 दर्जन से अधिक जेसीबी मशीन लगी हुई। कुछ ही देर में हुई कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन ने पूरी अवैध बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया।

Related News
1 of 1,032

वहीं लखनऊ प्रशासन ने इस बारे में बयान जारी करते हुए कहा है, डालीबाग कॉलोनी के पास बाहुबली मुख्तार अंसारी की अवैध रूप से स्वामित्व वाली संपत्ति को ध्वस्त कर दिया है। उससे तोड़फोड़ के खर्चों की वसूली की जाएगी। एफआईआर दर्ज की जाएगी। जिन अधिकारियों के अधीन यह अवैध निर्माण हुआ, उनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी और उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले करीब 50 करोड़ की सम्पति हुई थी जब्त

इससे पहले भी यूपी पुलिस ने मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए पिछले महीने की शुरूआत में ही उसकी करीब 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया था। मुख्तार अंसारी इस समय पंजाब की जेल में बंद है और हाल ही में उसने कहा था कि वह यूपी नहीं आना चाहता है।

ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...