Lucknow: फिर बढ़ी कनिका कपूर की मुश्किलें, पुलिस ने घर पर चिपकाया नोटिस

0 94

लखनऊ–बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का बयान दर्ज करने के लिए लखनऊ (Lucknow) पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चस्पा किया है। कृष्णानगर के एसीपी दीपक कुमार सिंह का कहना है कि कनिका कपूर को थाने आकर अपना लिखित बयान देना होगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें-कानपुर: ट्रामा सेंटर की खिड़की तोड़कर भागा कोरोना पॉजिटिव युवक

Related News
1 of 1,040

उधर, रविवार को कनिका ने ट्विटर पर अपना पक्ष रखा और इलाज करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया।बता दें कि सैकड़ों लोगों को संकट में डालने वाली कोरोना वायरस पॉजिटिव बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के खिलाफ 20 मार्च की देर रात लखनऊ (Lucknow) में एफआईआर दर्ज की गई थई। कनिका के खिलाफ कोरोना वायरस की जानकारी छिपाने समेत आईपीसी की तीन धाराओं में हजरतगंज, सरोजनीनगर और गोमतीनगर थाने में सीएमओ की ओर से धारा 188, 269 व 270 के तहत मामला दर्ज कराया गया था। कनिका पर जानबूझकर संक्रमण फैलाने का आरोप लगा है। इस धारा में दो साल तक के कारावास या जुर्माने का प्रावधान है।रविवार को बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मेरे बारे में कई तरह की कहानियां कही जा रही हैं। मेरे खामोश रहने का कारण यह नहीं है कि मैं गलत हूं। बल्कि मैं पूरी तरह से जागरूक हूं और मुझे मालूम है कि कुछ गलत जानकारियां मेरे बारे में उड़ाई गई हैं। मैं अपने प्रशंसकों, मित्रों व परिवारजन का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने मुझे वक्त दिया कि मैं ठीक होकर उनसे बात कर सकूं।

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर ने कहा है कि वह अपने घर पर हैं और परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा वक्त बिता रही हैं। यूके, मुंबई और दिल्ली में मेरे संपर्क में आए सभी लोग स्वस्थ हैं और उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। कनिका के मुताबिक, यूके से वह 10 मार्च को मुंबई पहुंची थीं। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उनकी स्कैनिंग हुई थी। उस समय तक कोई भी एडवाइजरी नहीं जारी की गई थी कि वह खुद को होम क्वारंटाइन कर लें। 11 मार्च को वह लखनऊ (Lucknow) अपने परिवार से मिलने आई थीं, तब वहां डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए स्कैनिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी। 14 व 15 मार्च को कनिका अपने दोस्त के यहां लंच व डिनर करने गई थीं। कनिका का दावा है कि उनकी ओर से उनके दोस्त के यहां कोई पार्टी नहीं आयोजित की गई थी।

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का कहना है कि 17 मार्च को उनमें कोरोना के लक्षण मिले थे। उन्होंने 17 व 18 मार्च को चिकित्सकों से संपर्क किया था और 19 मार्च को उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। 20 मार्च को वह कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद उन्हें (Lucknow) अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान तीन बार लगातार निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें छुट्टी दे दी थी। इसके बाद 21 दिन के लिए उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन किया। कनिका का कहना है कि उनके बारे में फैलाई जा रही झूठी बातें वास्तविकता को नकार नहीं सकती हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...