लखनऊ देश का तीसरा व प्रदेश का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर

0 14

लखनऊ —  सर्दी की दस्तक के साथ स्मॉग ने लखनऊ की हवा को और जहरीला बना दिया। सीपीसीबी की एक्यूआई रिपोर्ट के मुताबिक प्रदूषित शहरों में लखनऊ देश में तीसरे और प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। यहां का एक्यूआई दिल्ली और नोएडा से भी अधिक है। 

Related News
1 of 1,456

शहर का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 396 तक पहुंच गया। सबसे खराब हवा तालकटोरा में मिली। यहां एक्यूआई 409 रिकॉर्ड किया गया। वहीं लालबाग में इसका स्तर 400 के ऊपर मिला, जो हवा के खतरनाक होने का संकेत है।

बता दें कि देश में लखनऊ से अधिक प्रदूषित केवल उड़ीसा का 41 हजार की आबादी वाला तलचेर शहर और यूपी में आगरा है। तलचेर में एक्यूआई 414 और आगरा में 404 रिकॉर्ड किया गया, जो लखनऊ से केवल आठ अंक ही अधिक है।जबकि आगरा से अधिक एक्यूआई वाला लखनऊ का तालकटोरा रहा। 

सीपीसीबी के निगरानी केंद्र की लाइव रिपोर्ट के मुताबिक सुबह के वक्त एक्यूआई 450 से भी अधिक लालबाग, निशातगंज में मिला है। इसी समय स्मॉग लखनऊ में बना हुआ था। लालबाग में औसत एक्यूआई 401 रहा जबकि अधिकतम 453 रिकॉर्ड किया गया। वहीं निशातगंज में औसत एक्यूआई 382, अधिकतम एक्यूआई 459 रिकॉर्ड किया गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...