दर्दनाकः एक साल के मासूम को कार ने रौंदा

0 26

राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया जब एक साल के मासूम बच्चा खेलते कार की चपेट में आ गया जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची आशियाना थाना प्रभारी ने मासुम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ये भी पढ़ें..खाकी का कारनामा, रिश्वत लेकर निर्दोष को बना दिया तस्कर, देंखे Video

आशियाना थाना प्रभारी के मुताबिक मूलरूप से चंदोगरी थाना पिपरिहा जनपद कमरधा छतीसगढ़ का रहने वाला संजय साहू अपनी पत्नी व एक वर्षीय मासुम बच्चा शुशांत के साथ सेक्टर डी1 थाना कृष्णा नगर में रहकर मजदूरी का काम करता है। सोमवार सुबह सेक्टर एल स्थित पानी के टंकी के पास नाले निर्माण का काम चल रहा था जिसमे संजय अपनी पत्नी के साथ मजदूरी कर रहा था।

कार चालक मौके से फरार…
Related News
1 of 450

इसी दौरान मजदूर दंपत्ति का एक वर्ष का बच्चा सुशांत तेज रफ्तार में चली आ रही इनोवा कार यूपी 32 केएन 1200 की चपेट में खेलते समय आ गया जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें..युवक की आंखे निकालकर की गई निर्मम हत्या

(रिपोर्ट- भरत सेठी, लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...