लखनऊःछप्पन भोग मिठाई की दुकान पर इनकम टैक्स का छापा

0 76

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के सदर कैंट स्थित प्रतिष्ठित छप्पन भोग मिष्ठान भंडार पर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया।

Related News
1 of 1,456

इस दौरान टीम ने दुकान से भारी मात्रा में टैक्स चोरी पकड़ी । टीम ने अहम दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है, टीम छानबीन में जुटी है।विभाग को पिछले कई दिनों से इन जगहों के बारे में जानकारी मिल रही थी।

बता दें कि गुरुवार सुबह 8:30 बजे सदर बाजार स्थित प्रतिष्ठित मिष्ठान भंडार छप्पन भोग के यहां 31 अफसरों ने छापा मारा और इनकम टैक्स चोरी की डिटेल खंगाली। अफसरों को करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी की आशंका है। वहीं मौके पर पुलिस और आरआरएफ तैनात की गई थी। आयकर की टीम छप्पन भोग के मालिक से पूछताछ की जा रही थी।

आयकर विभाग विभाग के सूत्रों की मानें तो दुकान में बिना टैक्स जमा किये करोड़ों रुपये की मिठाई बेचीं जा रही थी। सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर आयकर विभाग द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है। इस कंपनी की अघोषित आय की जानकारी हासिल करने के लिए आयकर विभाग ने यह सर्वे और सर्च किया है। आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कंपनी से जुड़े दस्तावेज सीज कर दिए गए हैं। सर्वे की रिपोर्ट टीमें जब सौंपेगी इसके बाद पता चल सकेगा कि कंपनी ने कितनी टैक्स चोरी की है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...