लखनऊः आज से दोपहिया वाहनों पर पीछे बैठने वालों को भी लगाना होगा हेलमेट

राजधानी में आज से यातायात माह पर विशेष अभियान चलाकर न सिर्फ लोगों को जागरूक किया जाएगा, बल्कि नियम तोड़ने पर लगेगा जुर्माना

0 48

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में भी अब दोपहिया वाहनों (स्कूटर,मोटर साइकिल आदि ) पर चालक के साथ ही पीछे सीट पर बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया है।परिवाहन विभाग के इस नियम को गुरुवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।जिसके के तहत आज यानी एक नवंबर को राजधानी लखनऊ में शुरू हो रहे यातायात माह पर विशेष अभियान चलाकर न सिर्फ लोगों को जागरूक किया जाएगा, बल्कि नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Related News
1 of 1,030

वहीं एएसपी यातायात पूर्णेंदु सिंह ने बताया कि यातायात माह के दौरान जीवन रक्षा हेलमेट, शीट बेल्ट, प्रदूषण प्रमाणपत्र से जुड़े नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी। इसके साथ एकल दिशा व रॉग साइड चलने वालों पर विशेष नजर रहेगी।

इसके अलावा 1090 चौराहे से शुक्रवार शाम 4 बजे विशेष अभियान का उद्घाटन एडीजी जोन एसएन साबत, आईजी रेंज एसके भगत और आईजी यातायात दीपक रतन करेंगे। एक महीने में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं विशेष वाहन चेकिंग अभियान भी शुरू किया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...