लखनऊःपहली बार टी-शर्ट पहनकर योग करते दिखे सीएम योगी
लखनऊ — आम तौर पर भगवा कुर्ता और धोती पहनने वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पहली बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर टी-शर्ट में नजर आए.यही नहीं टी-शर्ट का रंग भी सबसे अलग भगवा था.
जबकि उनके साथ योग कर रहे गृहमंत्री राजनाथ सिंह,राज्यपाल राम नाईक और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सफेद रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी,जिसमे योग दिवस लिखा था.
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज सुबह से ही देश भर में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उपराज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने योग किया. इसमें सबसे खास था सीएम योगी का लुक. आम तौर पर भगवा कुर्ता पहनने वाले योगी टी-शर्ट में नजर आए. टी-शर्ट का रंग भी सबसे अलग भगवा था. जबकि उनके साथ योग कर रहे राजनाथ सिंह, राम नाईक और दिनेश शर्मा ने सफेद रंग की योग दिवस लिखा हुआ टी-शर्ट पहन रखी थी.
योगी आदित्यनाथ के योग कार्यक्रम में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लगभग 2000 जवानों ने भी हिस्सा लिया.वहीं सीएम ने ट्वीट कर कहा कि भारतीय संस्कृति की ध्वज पताका को समूचे विश्व में फहराने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विश्व निरामय और विश्व कल्याण की कामना करता हू. आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत को स्वस्थ्य और निरोग बनाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के साथ हम सब को जुड़ना चाहिए. नियमित रूप से योग करना चाहिए.