लखनऊ के केनरा बैंक में लगी भीषण आग, बिल्डिंग से कूदे कर्मचारी
राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया. हजरतगंज थाना क्षेत्र के नॉवेल्टी सिनेमा के पीछे स्थित केनरा बैंक में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूद कर अपनी जान बचाई. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. अभी भी बैंक के अंदर करीब 50 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिल रही है. फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के साथ-साथ कर्मचारियों का रेस्क्यू भी कर रही है.
ये भी पढ़ें..गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, थोड़ी सी लापरवाही पड़ेगी भारी, जानें कैसे रखें अपनों का ख्याल
बता दें कि जिस केनरा बैंक की ब्रांच में यह आग लगी है, वो नवल किशोर रोड पर है. मौके पर घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है. वहीं बैंक के अंदर से चीख-पुकार की आवाज आ रही है, जिससे लोग डरे सहमे हैं. करीब 50 लोग बैंक के अंदर फंसे हैं. फायर ब्रिगेड की टीम के सामने आग बुझाने के साथ-साथ फंसे लोगों का सफल रेस्क्यू करना एक चुनौती है. टीम बिल्डिंग का शीश तोड़कर लोगों को निकाल रही है. हालांकि अभी तक कितने लोग बाहर निकाल लिए गए हैं, यह जानकारी नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)