लखनऊ- इदिंरा नगर में दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

0 14

लखनऊ– राजधानी लखनऊ में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराध रुकने का नाम नही ले रहा है। मामला गाजीपुर थाना क्षेत्र के इदिंरा नगर का है। जहां बुधवार दोपहर बुजुर्ग महिला को घर में अकेले पाकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने महिला की हत्या कर लूटपाट कर फरार हो गए। वहीं इस वारदात के बाद पूरी कालोनी में सनसन फैल गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से दो सदिंग्ध व्यक्तियों को चिह्नित किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ट्रांसगोमती हरेंद्र कुमार ने बताया कि इंदिरानगर के सेक्टर-11 में एकता पार्क के सामने स्थित आवास में रहने वाली लक्ष्मी वार्ष्णेय (74) की उनके ड्राइंग रूम में हत्या कर दी गई। सिर पर ठोस वस्तु से चोट के निशान थे। आशंका है कि बदमाशों ने गला दबाने के साथ सिर पर वार करके हत्या की। इसके बाद इत्मीनान से सेफ व लॉकर खंगाले।

Related News
1 of 791

पहले नौकरानी ने देखा शव 

पुलिस के मुताबिक नौकरानी नेहा ने बताया कि वह बुधवार सुबह 9:30 बजे खाना पकाने के साथ अन्य काम करके चली गई थी। उस वक्त घर में लक्ष्मी वार्ष्णेय व उनके बेटे नितिन थे जबकि बहू मायके गई हुई है। जब शाम छह बजे खाना पकाने आई तो मुख्य दरवाजा भीतर से बंद था। सीढ़ी की तरफ के दरवाजे से घर में पहुंची तो ड्राइंग रूम में लक्ष्मी का खून से लथपथ शव पड़ा था। नितिन का कहना है कि वह खाना खाने के बाद 10:30 बजे ड्यूटी पर निकल गया था।

पुलिस को मृतक के परिचितों पर है शक

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार का मानना है कि जिस तरह वारदात अंजाम दिया गया उससे लगता है कि लक्ष्मी से किसी बहाने से दरवाजा खुलवाया गया था। ड्राइंग रूम तक आसानी से पहुंचने के बाद बदमाशों ने उन पर हमला किया। जान बचाने की कोशिश में उनकी चूड़ियां टूट गई थीं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...