बड़ा फैसलाः लखनऊ समेत 15 जिले के हॉट स्पॉट एरिया पूरी तरह सील

रात 12 बजे से 15 जिले होंगे पूरी तरह सील, आवश्यक सामानों की होगी होम डिलिवरी

0 33

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ ( Lucknow) व नोएडा समेत 15 जिलों को पूरी तरह से सील कर दिया है. यह आदेश आज यानी बुधवार रात 12 बजे से लागू हो जाएगा. इन जिलों में 13 अप्रैल तक कोई भी आवाजाही नहीं होगी. यहां तक की सामानों की होम डिलिवरी होगी.

ये भी पढ़ें..बदायूं: लॉकडाउन के चलते डोर टू डोर दिया जा रहा है खाने पीने का सामान

ये जिले शामिल…

यूपी सरकार ने जिन 15 जिलों को पूरी तरह से सील किया है, वह हैं- लखनऊ (Lucknow), आगरा, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, कानपुर, वाराणसी, शामली, मेरठ, बरेली, बुलंदशहर, फिरोजाबाद, महाराजगंज, सीतापुर और सहारनपुर. इन जिलों को 13 अप्रैल तक पूरी तरह से सील किया जाएगा.

corona

Related News
1 of 1,032

यूपी के मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इन सभी जिलों के सारे घरों को सेनेटाइज किया जाएगा और यहां आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति होम डिलिवरी के जरिए की जाएगी. आपको बता दें कि ये सभी जिले कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

दुकानों पर भी नहीं जा पाएंगे लोग

सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी. यहां तक कि लोगों के दुकानों पर भी जाने पर बैन रहेगा. सूत्रों ने यह भी बताया कि पूरे यूपी में बिना मास्क के 30 अप्रैल तक घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा. वहीं 31 मई तक कोई बैंक किसी किसान को नोटिस नहीं जारी करेगा.

ये भी पढ़ें..corona के बीच कांग्रेस विधायक का धरना, FIR दर्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...