लखनऊ में कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने किया मंथन

बैठक में पूरे प्रदेश में चल रहे अभियान और संगठन निर्माण पर चर्चा हुई

0 34

लखनऊ — उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ में सम्पन्न हुई। बैठक में पूरे प्रदेश में चल रहे अभियान और संगठन निर्माण पर चर्चा हुई। बैठक में महासचिवों ने अपने जोनों और सचिवगणों ने ब्लाकवार जिलों की रिपोर्ट सौंपी। आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसानों के सवालों पर चल रहे अभियानों पर गहन चर्चा हुई।गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में आर्थिक मंदी, बेरोजगारी और किसान विरोधी भाजपा सरकार की नीतियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।दिल्ली में आर्थिक मंदी, किसान दुर्दशा और बेरोजगारी के खिलाफ प्रस्तावित महारैली को सफल करने की रणनीति बनी।

Related News
1 of 1,012

बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू ने किया। बैठक में उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र चौधरी , पूर्व विधायक श्री पंकज मलिक, श्री ललितेश पति त्रिपाठी,पूर्व विधायक श्री दीपक कुमार। महासचिव-आलोक कुमार, विश्वविजय सिंह, धु्रव राम लोधी, यूसुफ अली तुर्क, अनिल यादव, वीरेन्द्र सिंह गुड्डू, योगेश दीक्षित, राहुल राय, शबाना खण्डेलवाल, बदरूद्दीन कुरैशी सचिवगण गुरूमीत भुल्लर, विदित चौधरी , राहुल रिछारिया, देवेन्द्र निषाद, मुनिन्द्र सूद बाल्मीकि, विवेकानंद पाठक, देवेन्द्र प्रताप सिंह, ब्रम्हस्वरूप सागर, रमेश शुक्ला, धीरेन्द्र सिंह धीरू, सत्य संयम सैनी, प्रेम नारायण पाल, शाहनवाज आलम, कनिष्क पाण्डेय, अमित सिंह दिवाकर, कुमुद गंगवार, राकेश प्रजापति, मुकेश धनगर, हरदीपक निषाद, जीतलाल सरोज, सचिन चौधरी , प्रदीप कुमार कोरी उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट- तौसीफ कुरैशी,लखनऊ)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...