लखनऊः OMAXE में हुई 1.85 करोड़ की डकैती में दरोगा-सिपाही समेत 7 पर चार्जशीट

0 12

लखनऊ — राजधानी लखनऊ में करीब तीन माह पहले गोसाईंगंज के ओमेक्स अपार्टमेंट में कोयला कारोबारी के घर हुई 1.85 करोड़ की डकैती में पुलिस ने दो दरोगा, सिपाही और वकील समेत सात लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।

Related News
1 of 788

गौरतबल है कि कालाधन पकड़ने के बहाने 9 मार्च को अंकित अग्रहरि के फ्लैट पर डकैती डाली गई थी। वहीं एसएसपी कलानिधि नैथानी ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को इस मामले की विभागीय जांच सौंपी थी।

जांच में वकील मधुकर मिश्रा, राधाकृष्ण उपाध्याय, उपनिरीक्षक आशीष तिवारी, पवन मिश्रा, बर्खास्त आरक्षी प्रदीप सिंह भदौरिया, उसके निजी वाहन चालक आनंद यादव और यशराज तिवारी के खिलाफ सुबूत मिले हैं। इसके अलावा बाराबंकी में रहने वाले मधुकर के मौसा अनिल कुमार पाठक, मौसी शोभा पाठक, उनकी बेटी मानसी उर्फ सलोनी और प्रदीप की पत्नी बीना सिंह पर डकैती की रकम एवं राज छिपाने का आरोप है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...