लखनऊ कैंट उपचुनावःभाजपा के सुरेश तिवारी आगे
21 को हुए मतदान में यहां सिर्फ 29.5 प्रतिशत मतदान हुआ था.2:00 बजे तक नतीजे आने के आसार
लखनऊ — यूपी के राजधानी लखनऊ कैंट सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती रमाबाई मैदान में चल रही है. पोस्टल बैलट की गिनती में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुरेश तिवारी आगे चल रहे हैं. बता दें कि यह सीट भाजपा विधायक रीता बहुगुणा जोशी के प्रयागराज से सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. 21 को हुए मतदान में यहां सिर्फ 29.5 प्रतिशत मतदान हुआ था.
लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी के सुरेश तिवारी, कांग्रेस के दिलप्रीत सिंह, समाजवादी पार्टी के आशीष चतुर्वेदी और बसपा से अरुण द्विवेदी मैदान में हैं. लखनऊ कैंट के फाइनल रिजल्ट 2:00 बजे तक आने के आसार. लखनऊ कैंट में कुल 25 राउंड की मतगणना होनी है.