Lucknow: श्मशान घाटों पर नहीं चलेगी मनमानी, नगर निगम ने लकड़ियों के रेट किए तय

0 279

श्मशान घाटों पर गोबर के बड़े आकार के कंडों से शव दाह की चर्चाओं के बीच लखनऊ नगर निगम ने लकड़ियों के रेट को घटाकर 630 रुपये कुंतल कर दिया है। लखनऊ के भैसा कुंड श्मशान घाट पर बीते कुछ दिनों से मनमाना लकड़ियों का रेट लेने का दौर चल रहा था। नौ सौ रुपये कुंतल तक लकड़ियां बेची जा रही थी।

ये भी पढ़ें..गाजियाबाद में दिल दहलाने वाली वारदात, घर में घुसकर गर्लफ्रेंड को गोली, फिर जो हुआ…

इस दौरान पूर्व पार्षद रंजीत सिंह, पूर्व पार्षद मुन्ना, संतोष राय, प्रमोद सिंह राजन तथा पंकज पटेल ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ लकड़ियों के मनमाने रेट को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व पार्षदों ने अपनी मांगों को रखते हुए नगर निगम के अधिकारियों से मिलने का समय मांगा था, जो नहीं मिल सका। बावजूद इसके नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने लकड़ियों का रेट तय कर दिया है।

lucknow

Related News
1 of 1,027

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के अनुसार श्मशान घाट पर लकड़ियों का मूल्य अपने मन से कोई व्यापारी नहीं बढ़ाएगा। तय मूल्य पर ही लकड़ियां बेची जाएंगी। पूर्व पार्षद रंजीत सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में भैसासुर श्मशान घाट पर चल रहा प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया है। लकड़ियों का मूल्य तय होने से लखनऊ के लोगों में अब कोई नाराजगी नहीं होनी चाहिए। तय मूल्य पर ही लकड़ियां बेची जाएंगी।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...