लखनऊ- बालागंज चौराहे पर तमंचा लहराते हुए छात्रा ने महिला को धमकाया
लखनऊ– राजधानी लखनऊ की सड़को पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ने सरेआम तंमचा लहराना शुरु कर दिया। जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। इतनी ही नही युवती तंमचे से एक महिला को धमकाने भी लगी।
जिसके बाद पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। युवती चाहती है कि उसे जेल भेज दिया जाए। युवती ने बताया कि घरवाले उसे उसके प्रेम से मिलने नही देते साथ ही उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी है। जिससे परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया है।
मामला लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके का है। जहां युवती ने तमंचा लहराकर सभी के अन्दर दहशत पैदा कर दी। इसके बाद युवती बालागंज चौराहे पहुंच एक महिला को तमंचा दिखा धमकाने लगी। तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ में युवती ने बताया की वह न्यू हैदरगंज में रहती है। और एमए की छात्रा है। युवती ने आगे बताया कि पढ़ाई के दौरान उसका एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था। उसे लगा कि वह अपने घरवालों को इस रिश्ते के लिए मना लेगी। लेकिन परिजन नही माने उल्टा उसका घर से बाहर निकलना व पढ़ाई तक छुड़वा दी। उसने इस बारे में रक्षाबंधन के दिन भाई से भी बात की लेकिन वह भी नही माना।
जिससे आक्रोशित होकर वह असलहा लेकर बालागंज चौराहे पर पहुंच गई। वहीं युवती के पास असलहे के बारे में चौकी प्रभारी ने बताया कि उसे ये अपने दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज की झाड़ियों में कुछ साल पहले मिला था। तभी से वह इसे रखे हुई थी। पुलिस के अनुसार युवती डिप्रेशन की शिकार है। उससे तमंचा जब्त कर लिया गया है और निजी मुचलके पर पिता के सुपुर्द कर दिया गया है।