तेज रफ्तार ने छीनी ASP श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की जिंदगी, जांच में जुटी पुलिस
राजधानी लखनऊ में एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के इकलौते बेटे की मंगलवार (21 नवंबर) सुबह एक सड़क हादसे में मौत हो गई। एसीपी का 10 साल का बेटा लखनऊ में स्केटिंग प्रेक्टिस के लिया गया था। तभी एक कार ने उसे चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। एसपी के बेटे की मौत प र सभी की आंखों में आंसू थे। नैमिष कॉलोनी में मासूम को हर कोई प्यार करता था। वह सबके साथ हंसी-मजाक करता रहता था। उनके निधन की खबर ने सभी को भावुक कर दिया।
ये भी पढ़ें..‘गुजरात नहीं लखनऊ में कराते मैच तो भगवान विष्णु का मिलता आशीर्वाद’, IND Vs Aus फाइनल पर अखिलेश का तंज
ये है पूरा मामला जहां हुई घटना
लखनऊ में तैनात एडिशनल एसपी श्वेता श्रीवास्तव के बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। स्केटिंग सीखते वक्त 10 साल के नैमिष श्रीवास्तव की अपने कोच के साथ मौत हो गई। जनेश्वर मिश्र पार्क के पास स्केटिंग करते समय एक अज्ञात सफेद कार सवार ने 10 वर्षीय मासूम बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी और कार सवार भाग गया।
यह हादसा गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर मिश्र पार्क के पास हुआ। श्वेता श्रीवास्तव लखनऊ में सीओ गोमतीनगर के पद पर रह चुकी हैं। फिलहाल श्वेता श्रीवास्तव एसआईटी में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात थीं।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)