लखनऊः उन्नाव रेप पीड़िता से मिले अखिलेश यादव,कह डाली ये बड़ी बात

0 163

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती उन्नाव रेप पीडिता के परिजनों से मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुलाकात की. इसके अलावा अखिलेश ने अस्पताल में पीड़िता से बातचीत की.

इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था बेहद खराब है. अखिलेश ने कहा कि उन्नाव कांड के बाद यूपी की बहन-बेटियां डरी हुई है. इस घटना ने झकझोर दिया है. पीड़िता जिंदगी की जंग लड़ रही है और सरकार आरोपी को बचाने में लगी है.वहीं अखिलेश ने इस घटना के लिए प्रदेश की योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

Related News
1 of 1,456

बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर भाजपा से पूछा कि अब तक विधायक को पार्टी से क्यों नहीं निकाला गया? उन पर रेप का मुकदमा तो दर्ज था ही अब हत्या और हत्या का प्रयास का नया मुकदमा भी दर्ज हो गया है. भाजपा अब किस चीज का इन्तजार कर रही है. उधर कांग्रेस अब विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लेकर बीजेपी पर दबाव बनाने में जुट गई है.इसके अलावा आज कांग्रेस के राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर के नेता भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर पर धरने पर बैठ गए हैं. 

ये है पूरा मामला…

गौरतलब है कि उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता परिजनों समेत रविवार को रायबरेली में हादसे का शिकार हो गई थी. जिसमें पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई, जबकि हादसे में वकील महेंद्र सिंह चौहान और रेप पीड़िता की हालत गंभीर है. जिनका इलाज किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है.हालांकि डीएम ने ऐलान किया है कि दुर्घटना में घायल दोनों लोगों (रेप पीड़िता और उसके वकील) के इलाज के लिए राज्य सरकार सभी चिकित्सा खर्च उठाएगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...