लखनऊः क्वीन मेरी हॉस्पिटल में 8 मेडिकल अफसर व 32 नर्सों की होगी भर्ती
लखनऊ — राजधानी लखनऊ के महिला अस्पताल क्वीन मेरी में 100 बेड बढ़ाने की कवायद के तहत मेडिकल ऑफिसर और नर्सिंग स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि क्वीन मेरी में करीब 400 बेड हैं।
मरीजों का दबाव होने की वजह से कई बार एक बेड पर दो-दो मरीजों को रखना पड़ता है।इससे संक्रमण का भी खतरा रहता है। पिछले दिनों अस्पताल के लिए मातृ-शिशु कल्याण केंद्र के तहत 180 बेड स्वीकृत किए गए हैं। इसमें पहले फेज में 100 बेड को शुरू किया जा रहा है, बाकि 80 बेड दूसरे फेज में शुरू किया जाएगा। इसके तहत चिकित्सा कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें कि मेडिकल ऑफिसर के 8 पद के लिए एमबीबीएस डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही डीजीओ, एमडी (गायनी) एवं डीए. एमडी (एनेस्थीसियोलॉजी) को वरीयता दी जाएगी। इसी तरह नर्सिंग स्टाफ के 32 पद के लिए योग्यता नर्सिंग डिप्लोमा रखी गई है। इसमें बीएससी नर्सिंग और एचडीयू या आईसीयू में काम करने के अनुभव वालों को वरीयता दी जाएगी। मेडिकल ऑफिसर का फिक्स मानदेय 60 हजार और नर्सिंग स्टाफ का 30 हजार रखा गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 मार्च है।