यूपी को मिले 2485 नए दारोगा, मात्र 5 महिला अभ्यर्थी ही हो पाई सफल
लखनऊ — उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड गुरुवार को 2016 में शुरू की गई दारोगा भर्ती का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। 3307 पदों के लिए निकाली गई इस भर्ती प्रक्रिया में बोर्ड को सिर्फ 2485 अभ्यर्थी ही दरोगा बनने के योग्य मिल पाए।
अभी भी 822 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए। खाली रह गए सभी पद आरक्षण कोटे के हैं। बता दें कि दारोगा भर्ती परीक्षा के लिए 6,30926 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों, अचयनित अभ्यर्थियों और लिखित परीक्षा में असफल हुए अभ्यर्थियों की सूची भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
300 में से केवल 5 ही महिला अभ्यर्थी हो पाए सफल…
उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया 17 जून 2016 को प्रारंभ हुई थी। 12 दिसंबर 2017 से 23 दिसंबर 2017 के बीच ऑनलाइन लिखित परीक्षा हुई थी। 22 जून 2018 से 13 फरवरी 2019 तक विभिन्न तिथियों में अभिलेखों का सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण कराया गया। 1 जुलाई 2018 से 13 फरवरी 2019 तक विभिन्न तिथियों में दौड़ कराई गई।वहीं महिला वर्ग के लिए आरक्षित 300 सीटों में से केवल 5 ही काबिल अभ्यर्थी मिल पाईं जो पिछड़ा वर्ग की हैं।
जबकि उप निरीक्षक नागरिक पुलिस पुरुष के एससी के 504 पदों के लिए केवल 94 जबकि एसटी के 48 पदों के लिए केवल एक व्यक्ति ही योग्य मिला। प्लाटून कमांडर के लिए आरक्षित 44 एससी और चार एसटी की भी सीटें खाली रह गईं। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के एससी के लिए आरक्षित 20 पदों में से केवल एक ही भर पाईं जबकि एसटी की दोनों सीटें खाली रह गईं।