लखनऊः ऐशबाग में जलाया गया 121 फीट का रावण
बुराई पर अच्छाई के त्योहार विजयादशमी पर मंगलवार को तमाम रामलीला समितियों ने रावण के पुतले फूंके
लखनऊ — बुराई पर अच्छाई के त्योहार विजयादशमी मंगलवार को देश के अलग-अलग हिस्सों में धूमधाम से मनाया गया। दशहरा के मौके पर रावण, उसके बेटे मेघनाद और उसके भाई कुंभकर्ण के पुतले जलाकर लोगों ने बुराई पर अच्छाई की जीत का उत्सव मनाया। वहीं लोगों ने पुतले जलाने के दौरान पर्यावरण संरक्षण को भी ध्यान में रखा और हरित पटाखे जलाए।
हालांकि कई हिस्सों में पारंपरिक पटाखे का इस्तेमाल नहीं किया गया। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तमाम रामलीला समितियों में रात 8 बजे से 10 बजे के बीच पुतले फूंके गये। वहीं शहर का सबसे बड़ा 121 फुट ऊंचा रावण पाकिस्तानी आतंक का नाश, नो सिंगल यूज प्लास्टिक रही थीम ऐशबाग रामलीला समिति की ओर से रामलीला मैदान ऐशबाग में जला। यहां समारोह के अतिथियों में यूपी के उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्व्तंत्रदेव सिंह, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक समेत कई नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को धातुओं से तैयार रामायुध, गदा आदि स्मृति चिह्न दिये। समारोह में आतिशबाजी के साथ ही 9 बजे के बाद रावण के 121 फुट ऊंचे पुतले का दहन हुआ।121 फुट के गगनचुंबी रावण को देखने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। प्लास्टिक के रावण से भी प्लास्टिक को जीवन से दूर करने का संदेश दिया गया। बटन दबाने के बाद वो धराशायी हो गया।इसके अलावा सदर में लगभग 60 फुट का रावण जला। शहर में शाम 7 बजे से 10 बजे के बीच दर्जनों की संख्या में रामलीला समितियों, मोहल्लों कालोनियों में रावण दहन हुये।