LSG vs GT Playing 11: शाम-ए-लखनऊ में बरसेंगे रन, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

200

LSG vs GT Playing 11- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जॉयंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से रविवार शाम को खेला जाएगा । इन दोनों टीमों के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं और सभी में गुजरात ने जीत हासिल की है। लखनऊ की टीम इस आंकड़े को बदलने की पूरी कोशिश करेगी क्योंकि यह मैच उनके होम ग्राउंड पर खेला जाना है। आइए जानते हैं वो आंकड़े जिनका असर इस मैच पर देखने को मिल सकता है।

लखनऊ को इन रहना होगा सतर्क

राशिद खान ने गुजरात के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और खासकर लखनऊ के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। राशिद ने केएल राहुल, दीपक हुडा, देवदत्त पडिकल और क्रुणाल पंड्या को तीन-तीन बार आउट किया है। उन्होंने क्विंटन डी कॉक को भी दो बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। राशिद के खिलाफ राहुल का औसत 11.7 और स्ट्राइक रेट 85.4 रहा। केवल डी कॉक (104.3) ही राशिद के खिलाफ 100 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बना पाए हैं।

IPL 2024 के दो सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ों के बीच होगी जंग

लखनऊ के तेज गेंदबाजों ने 2022 से अब तक 24.8 की औसत से 130 विकेट लिए हैं। लखनऊ के तेज गेंदबाजों ने इस अवधि में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और उनका औसत भी सबसे अच्छा है। वहीं, गुजरात के तेज गेंदबाजों ने भी 2022 से अब तक 160 विकेट लिए हैं और उनका औसत 26.1 रहा है। गुजरात के तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं और औसत के मामले में भी दूसरे स्थान पर हैं। जब दो बेहतरीन तेज गेंदबाजी आक्रमणकारी टीमें आपस में भिड़ेंगी तो मुकाबला बेहतरीन होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें..IPL 2024 : IPL में ऐसा कमाल करने वाले पहले खिलाड़ी बने मयंक यादव, तोड़े कई रिकॉर्ड्स

गुजरात को पहले गेंदबाज़ी तो लखनऊ बल्लेबाज़ी पसंद

लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है क्योंकि इससे उनकी जीत का प्रतिशत बढ़ जाता है। लखनऊ ने 2022 से पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 में से 13 मैच जीते हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 86.6 है। स्कोर का पीछा करते हुए लखनऊ ने 16 में से 11 मैच हारे हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 31.2 है। वहीं गुजरात को पहले गेंदबाजी करने में ज्यादा सफलता मिली है। लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 20 में से 15 मैच जीते हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 75 है। पहले बल्लेबाजी करते हुए, उन्होंने 17 में से सात मैच हारे हैं और उनकी जीत का प्रतिशत 58।8 रहा है।

Related News
1 of 717

लखनऊ के लिए बड़ा खतरा नूर

लखनऊ को टॉप-7 में कम से कम चार बाएं हाथ के बल्लेबाज होने की उम्मीद है। गुजरात के बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर नूर अहमद इन बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। नूर ने अपने आईपीएल करियर में दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ 15 पारियों में 8.15 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और 10 विकेट लिए हैं।

वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी इकोनॉमी 7.26 की रही है और उन्हें नौ बार विकेट मिले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ नूर का औसत 29।5 है, जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ यह गिरकर 15.3 हो जाता है।

LSG vs GT Probable प्लेइंग 11

LSG Probable playing 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक,मार्कस स्टोइनिस, , निकोलस पूरन, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, मयंक यादव,रवि बिश्नोई, यश ठाकुर।

GT Probable playing 11: शुभमन गिल (कप्तान), केन विलियमसन, रिद्धिमान साहा, विजय शंकर, साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजाई, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा।

ये भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...