LPG Price: बड़ी राहत… LPG सिलेंडर इतने रुपये हुआ सस्ता, जानें अपने शहर की नई कीमत

23

LPG Cylinder Price: नए वित्तीय वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही आम जनता के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। तेल विपणन कंपनियों ने 1 अप्रैल 2025 से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये की भारी कटौती की घोषणा की है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में कई कटौती नहीं की गई है।

यह फैसला देशभर के उन लाखों लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है जो ढाबों, रेस्टोरेंट, होटलों और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में खाना पकाने के लिए इन सिलेंडरों का इस्तेमाल करते हैं। इस कटौती के बाद अब दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1803 रुपये से घटकर 1762 रुपये हो गई है।

LPG Cylinder Price: जानें अपने शहर की नई कीमत

इस कीमत में बदलाव का असर देश के विभिन्न शहरों में भी देखने को मिला है। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1755.50 रुपये की जगह 1714.50 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में यह सिलेंडर 1913 रुपये से सस्ता होकर 1872 रुपये पर आ गया है, जबकि चेन्नई में नई कीमत 1965 रुपये से घटकर 1924 रुपये पर आ गई है। यह कटौती न सिर्फ कारोबारियों के लिए राहत भरी है, बल्कि इससे खाद्य पदार्थों की कीमतों पर भी सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है।

Related News
1 of 1,092

हर महीने की पहली तारीख को होती है समीक्षा

तेल विपणन कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं और जरूरत के हिसाब से इनमें बढ़ोतरी या कमी करती हैं। पिछले महीने यानी 1 मार्च 2025 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। हालांकि, इस बार कीमतों में कटौती का फैसला लिया गया है। वहीं, घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में ये कीमतें 803 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये पर अपरिवर्तित बनी हुई हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments