हजरतगंज कोतवाली में बजी शहनाई, महिला इंस्पेक्टर ने मां बनकर की दुल्हन की विदाई
महिला थाना प्रभारी के मुताबिक प्रेमी युगल एक दूसरे को प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे...
एक ओर जहां कोरोना जमकर कहर बरपा वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन की वजह से शादियों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना कर्फ्यू के हजरतगंज कोतवाली में एक प्रेमी जोड़े का विवाह कराया गया है. विवाह पूरे हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई.
ये भी पढ़ें..दुःखद ! एसपी बशेर सिंह चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित
जबकि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे वरमाला पहनाई. इस दौरान हजरतगंज महिला थाने की प्रभारी सुमित्रा देवी ने खुद प्रेमी जोड़ों की शादी करवाई.
एक शोरूम में काम करते है प्रेमी जोड़े
महिला थाना प्रभारी के मुताबिक दोनों एक दूसरे को प्रेम करते थे और शादी करना चाहते थे. लड़के का नाम महेश और लड़की का नाम कोमल शुक्ला है. दोनों जनपथ मार्केट के एक शोरूम में साथ में काम करते थे. इंस्पेक्टर सुमित्रा देवी ने बताया कि दोनों ने पहले कोर्ट मैरिज की. जिसके बाद अब दोनों का विवाह कोतवाली में कराया गया है.
पहले की कोर्ट मैरिज…
जानकारी के मुताबिक दोनों अलग अलग जाति के होने की वजह से घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. बावजूद इसके महेश और कोमल ने कोर्ट मैरिज कर ली. दोनों बालिग है. इसके बाद कोमल के पिता को कोर्ट मैरिज बारे में पता चला तो उन्होंने महेश के खिलाफ हजरतगंज महिला थाने में तहरीर दी.
पिता की तहरीर पर महेश और कोमल को थाने बुलाया गया. यहां पुलिस वालों के समझाने के बाद भी कोमल महेश के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही.
थाने में लिए सात फेरे..
महिला थाना प्रभारी सुमित्रा देवी ने कोमल के पिता को भी समझाया कि वो कोई अपराध नहीं कर रहे हैं दोनों बालिग हैं और उन्हें अपनी मर्जी से शादी करने का हक है.आखिरकार यहां कोमल के पिता मान गए. इसके साथ ही दोनों की महिला थाने में ही शादी कराई गई.
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)