Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: लोकसभा चुनाव 2024 के आज छठे चरण में 8 राज्यों में मतदान हो रहा है। सुबह सात बजे से वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ से अधिक मतदाता 889 उम्मीदवारों का फैसला करेंगे। वहीं चिलचिलाती गर्मी के बीच देश की राजधानी दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
Lok Sabha Chunav 2024 Voting: राहुल-सोनिया ने डाला वोट
हालांकि गर्मी की चलते राजधानी दिल्ली वोटिंग की रफ्तार तोड़ी कम है। इस बीच देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, विदेश मंत्री एस जयशंकर, कांग्रेस नेता सोनिया, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल, भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी, स्वाति मालीवाल समेत तमाम दिग्गजों ने अपने-अपने बूथ पर जाकर वोट डाला।
केजरीवाल अपनी प्त्नी सुनिता केजरीवाल और बच्चों के साथ वोट डाला। हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने अपने पैतृक गांव सांघी, रोहतक में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। साथ ही सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की। इन नेताओं की वोटिंग की तस्वीरें भी सामने आई है।
मैंने अपने पिता, पत्नी और बच्चों के साथ आज वोट डाला। मेरी माता जी की तबियत बहुत ख़राब है। वो नहीं जा पाईं। मैंने तानाशाही, बेरोज़गारी और महंगाई के ख़िलाफ़ वोट डाला। आप भी वोट डालने ज़रूर जाएँ।
धरने पर बैठी महबूबा मुफ्ती
उधर जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती ने का विरोध प्रदर्शन जारी है। उन्होंने कहा, ‘वे झूठ बोल रहे हैं। उन्हें चुनाव में धांधली करने की जिम्मेदारी दी गई है… यह सिर्फ लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए है ताकि कश्मीरी बाहर आकर वोट न करें क्योंकि वे जानते हैं कि अगर दक्षिण कश्मीर के लोग बाहर आएंगे और वोट देंगे तो महबूबा मुफ्ती जीत जाएंगी और संसद जाएंगे। वे मुझे संसद में बर्दाश्त नहीं कर सकते।
किन सीटों पर हो रहा मतदान
बता दें कि छठे चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली 7, हरियाणा-10, जम्मू-कश्मीर- 1, ओडिशा- 6, उत्तर प्रदेश- 14, बिहार-8, झारखंड- 4, पश्चिम बंगाल 8 और ऐसे अन्य राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में शनिवार को इस चरण में मतदान हो रहा है। इनके अलावा ओडिशा राज्य विधानसभा की 42 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है।
कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर
छठे चरण में जो हाई प्रोफाइल उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं उनमें केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृष्णपाल गुर्जर, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, महबूबा मुफ्ती, मेनका गांधी, राज बब्बर, धर्मेंद्र यादव, दिनेश लाल निरहुआ आदि शामिल हैं।
दिल्ली की बात करें तो यहां से मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, जयप्रकाश अग्रवाल, कन्हैया कुमार, महाबल मिश्रा, कमलजीत सेहरावत, उदित राज, योगेंद्र चंदोलिया, हर्ष मल्होत्रा, सहीराम, रामबीर सिंह बिधुड़ी, कुलदीप कुमार, प्रवीण सोमनाथ भारती, खंडेलवाल मुख्य उम्मीदवार हैं।
ये भी पढ़ें: फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव
ये भी पढ़ें: Azamgarh: अखिलेश की रैली में बेकाबू हुई भीड़, जमकर हुआ बवाल, पुलिस ने भांजी लाठी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)