Lok Sabha Chunav 2024: पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर कितने प्रतिशत हुआ मतदान, देखें रिपोर्ट

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार 20 मई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है।

186

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार 20 मई को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है। पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान हुआ है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। हालांकि छह बजे के बाद भी कई स्थानों पर लम्बी कतारें देखी गई और मतदान जारी रहा। वहीं पहले चरण के दौरान 64 %, दूसरे चरण में 63 %, तीसरे चरण में 65.68 %, चौथे चरण में 69.2 % वोटिंग हुई थी।

इन जगहों पर हुआ सबसे अधिक मतदान:  

जानकारी के मुताबिक़, जम्मू-कश्मीर की बारामूला सीट पर अब तक का सबसे अधिक मतदान हुआ। वहीं पश्चिम बंगाल में छिटपुट हिंसा और कुछ बूथ पर ईवीएम में खराबी की घटनाएं भी सामने आई। अन्य राज्यों में, बिहार में 53.78%, झारखंड में 63.06%, ओडिशा में 62.23%, उत्तर प्रदेश में 57.79% और लद्दाख में कुल 68.47% मतदान हुआ। दरअसल निर्वाचन आयोग ने कहा कि आंकड़े ‘अनुमानित रुझान’ हैं।

मतदाताओं के लिए बनाया गया सेल्फी पॉइंट:

Related News
1 of 1,625

मुंबई में, मशहूर हस्तियों और आम नागरिकों ने वोट डालने के लिए अपनी बारी का धैर्यपूर्वक इंतजार किया और गर्व से अपनी स्याही लगी उंगलियों का प्रदर्शन किया। वहीं प्रशासन की तरफ से लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के तमाम प्रयास किया जा रहा है। मतदान केंद्रों को आकर्षक बनाने के लिए उनमें साज-सज्जा करवाई जा रही है। स्वागत द्वार व सेल्फी प्वाइंट बनाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के लिए जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों ने आयोग के साथ साझेदारी की और प्रेरक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए।

 

ये भी पढ़ें:   BJP के जीतते ही योगी होंगे OUT…अमित शाह अगले साल बनेंगे PM, केजरीवाल ने किया बड़ा दावा

ये भी पढ़ें: समाजवादी शहजादे ने अब नई बुआ की शरण ली है…PM मोदी का अखिलेश पर तीखा तंज

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...