Lok Sabha Chunav 2024: अंतिम चरण में बंगाल में बंपर वोटिंग, PM मोदी समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

198

Lok Sabha Chunav Phase 7 Voting, नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों समेत आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। मतदाता शाम छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गजों की चुनावी किस्मत का फैसला करेंगे।

Lok Sabha Chunav : शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग

इस बीच दोपहर 3 बजे तक के आंकड़े सामने आ गए है। शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है। अब तक सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल और झारखंड में हुआ है। वहीं वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है।

बिहार में 48.86 फीसदी

उत्तर प्रदेश में 54 प्रतिशत

पश्चिम बंगाल में 69.89 प्रतिशत

झारखंड में 67.95 फीसदी

हिमाचल प्रदेश में 66.56 फीसदी

ओडिशा में 62.46 प्रतिशत

पंजाब में 55.20 फीसदी

Related News
1 of 1,612

चंडीगढ़ में 62.80 फीसदी

पश्चिम बंगाल में हिंसा..तालाब में फेंका EVM

वहीं पश्चिम बंगाल में सातवें चरण में भी से हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। पश्चिम बंगाल के भांगड़ में सीपीआई (एम) और आईएसएफ कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों पर बम से हमला करने का आरोप लगाया है। जबकि राज्य के मुख्य चुनाव कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि जयनगर के बेनीमाधवपुर स्कूल के पास भीड़ ने सेक्टर ऑफिसर से रिजर्व ईवीएम और कागजात लूट लिए। 1 सीयू, 1 बीयू और 2 वीवीपैट मशीनों को तालाब में फेंक दिया गया। सेक्टर ऑफिसर ने एफआईआर दर्ज कराई है। कागजात सेक्टर ऑफिसर को मुहैया करा दिए गए हैं।

57 इन सीटों पर हो रहा मतदान

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में 57 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की 4, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ की 1 सीट पर वोटिंग हो रही है। शाम 6 बजे इस चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई सात चरणों की मैराथन वोटिंग प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। कुल 1.09 लाख मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

मोदी समेत इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी, हिमाचल की मंडी सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत उम्मीदवार है उनका मुकाबला कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह। वहीं पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी के भतीजे व टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब में कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी , बिहार में भोजपुरी कलाकार पवन सिंह, ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, पंकज चौधरी, चंदौली से महेंद्रनाथ पांडेय,हमीरपुर से अनुराग ठाकुर और मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल सातवें चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- फिर सुलग उठा नंदीग्राम ! चुनाव से पहले TMC-BJP वर्कर भिड़े, महिला कार्यकर्ता की मौत के बाद बढ़ा तनाव

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...