लोकसभा न राज्यसभा, सबसे पहले ग्राम सभा के नारों के साथ महिलाओं ने निकाली रैली
रैली पंचायत भवन से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुन: पंचायत भवन आकर समाप्त हुई
बहराइच — उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविकास मिशन की महिलाओं ने बुधवार को उर्रा में खुली बैठक के लिए जागरुकता रैली निकालकर लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। रैली पंचायत भवन से शुरू होकर पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुन: पंचायत भवन आकर समाप्त हुई। इस दौरान महिलाएं व युवतियां जागरुकता पंपलेट पढ़कर लोगों को जागरूक कर रहे थे।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से जागरुकता रैली निकाली। उपायुक्त स्वत: रोजगार सुरेंद्र कुमार गुप्त ने बताया कि 23 नवंबर को खुली बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए बुधवार को आठ सीआरपी की अगुवाई में लगभग 200 से अधिक महिलाओं ने जागरुकता रैली निकाली। रैली पंचायत भवन से शुरू होकर गांव भ्रमण के लिए रवाना हुआ।
इस दौरान समूह की महिलाएं जागरुकता पंपलेट सबकी योजना, सबका विकास, ग्राम विकास से देश विकास और लोकसभा न राज्यसभा, सबसे पहले ग्राम सभा के नारों से गुंजायमान रहा। ब्लाक मेंटर सीजा ने बताया कि रैली बस स्टॉप चौराहा, अंबेडकर पार्क, मुख्य बाजार, उर्रा बगिया, कबेलपुर, टेपरा होते हुए रैली पुन: पंचायत भवन आकर समाप्त हुई। जिसमें सरोज जायसवाल, रीना मौर्या, उर्मिला देवी, खादमीन खान महिलाओं को जागरूक कर रही थीं। इस दौरान रामावती, शांती देवी समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)