लोक मंगल दिवस पर महापौर ने सुनी जनता की समस्यायें, दिये निस्तारण के आदेश

0 170

लखनऊ–माह के दूसरे मंगलवार को माननीय महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने लोक मंगल दिवस पर जोन 3 एवं ज़ोन 4 में जनता से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली।

जोन 3 में लोक मंगल दिवस महानगर स्थित कल्याण मण्डप में प्रातः 10:00  बजे से अपराह्न  2:00 बजे तक आहूत किया गया। फैजुल्लागंज तृतीय वार्ड निवासियों मच्छर और फोगिंग न कराये जाने की शिकायत में दर्ज कराई जिसपर महापौर ने स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई करवाने के लिए निर्देशित किया।

Related News
1 of 449

इस अवसर पर महापौर संग नगर आयुक्त इन्द्रमणि त्रिपाठी, जलकल महाप्रबंधक एस० के० वर्मा, मुख्य अभियन्ता मनीष कुमार सिंह, तहसीलदार रत्नाकर मिश्रा, पार्षद मोहम्मद सलीम, पार्षद कुमकुम राजपूत, जोनल अधिकारी राजेश गुप्ता, नगर अभियंता मनीष अवस्थी समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जोन 4 में लोक मंगल दिवस  हुसड़िया चौराहे स्थित जोनल कार्यालय में आहूत किया गया। जोन 3 एवं 4 में कुल 50 शिकायतें रजिस्ट्रीकृत की गयी जिसमे कर विभाग की 06, अभियंत्रण की 20, उद्यान की 05, मार्गप्रकाश की 4 एवं जलकल की 03 एवं सफाई की 12 शिकायतें दर्ज की गयी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...