फर्जी Paytm ऐप से लगाया दुकानदार को लगाया चूना

0 13

न्यूज डेस्क– राजधानी दिल्ली में फेक Paytm ऐप के जरिए एक दुकानदार को 8600 रुपयों का चूना लगाने की हाईटेक लूट की घटना सामने आई है। लूट का शिकार हुए दुकानदार ने साहिबाबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

 

पुलिस ने साथ ही दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी कब्जे में ले लिया है और उसके आधार पर लुटेरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पीड़ित दुकानदार ने साथ ही पेटीएम पर भी उन्हें पूरे 24 घंटे अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है।

पुलिस के मुताबिक, साहिबाबाद के राजेंद्र नगर सेक्टर-5 में परिवार सहित रहने वाले दिनकर गुप्ता की साउथ दिल्ली के व्यस्त बाजार लाजपत नगर में ऑसम कलेक्शन नाम की कपड़े की दुकान है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम कार में सवार चार युवक उनकी दुकान पर आए थे।

Related News
1 of 1,065

खबरो के मुताबिक, चारों युवकों ने उनकी दुकान से 8600 रुपये की खरीदारी की और पेटीएम से भुगतान की बात कही। युवकों ने उनका सामने ही बाकायदा पेमेंट भी किया, लेकिन उनके पास पेमेंट से संबंधित कोई मैसेज नहीं आया।

इस पर युवकों ने कहा कि कई बार सर्वर धीमा रहता है तो पेमेंट रिसीव होने में देर लगती है। युवकों ने अपने मोबाइल पर ही उन्हें पेमेंट हुआ दिखाया और उसका स्क्रीन शॉट भी उन्हें भेज दिया। इसके बाद युवक खरीदे कपड़े लेकर चले गए।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि युवकों के चले जाने के बाद देर शाम तक उनके पेमेंट वॉलेट में पैसे नहीं आए तो उन्होंने पेटीएम के कॉल सेंटर पर फोन किया। पेटीएम कस्टमर केयर से भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

आखिरकार कई बार फोन करने और शिकायत करने पर पेटीएम कस्टमर केयर से उन्हें बताया गया कि जिस पेटीएम आईडी से वह पेमेंट मिलने की बात बता रहे हैं, वह किसी फर्जी पेटीएम ऐप से किया गया है, इसलिए उनके पीटीएम वॉलेट में अब वह पैसे नहीं आएंगे।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...