मेरठ में लॉकडाउन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां
लॉकडाउन 2.0 में भी मेरठ फेल दिखाई दिया और अब फिर मेरठ (Meerut) को रेड जोन में शामिल कर दिया गया। बावजूद इसके मेरठ (Meerut) में लॉक डाउन का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा अगर लोग खुद ही अपनी कॉलोनियों को बाहरी लोगों की आवाजाही से रोकने के लिए बैरिकेडिंग करते हैं तो भी कुछ लोग लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आते।
ये भी पढें..Lockdown बढ़ा लेकिन शर्तों के साथ खुलेंगी शराब दुकानें…
ताजा मामला है मेरठ (Meerut) के कंकरखेड़ा क्षेत्र के लाला महमूदपुर गांव का जहां पर कॉलोनी वासियों ने कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर बैरियर लगा दिए ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति कॉलोनी के अंदर प्रवेश ना कर सके इसके । अगर किसी व्यक्ति को कॉलोनी से बाहर जाना है तो वह बैरियर उठाकर बाहर जा सकता है लेकिन कॉलोनी के ही एक दबंग व्यक्ति ने बैरियर को तोड़ते हुए लोगों को गाली देना शुरू कर दिया जिसके बाद बैरियर लगाने वाले लोगों ने उसका विरोध किया तो उनको जान से मारने की धमकी देने लगा।
इसकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने थाना पुलिस और जिले के आला अधिकारियों से भी की। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद पीड़ितों ने इंसाफ़ की गुहार लगाते हुए अपनी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तैर रहे है।
ये भी पढ़ें..Corona: बहराइच में 5 और मरीज मिलने से मचा हड़कंप
(रिपोर्ट- सागर कुशवाहा, मेरठ)