प्रतापगढ़ में पुलिस हुई सख्त, चहलकदमी पड़ेगी भारी
प्रतापगढ़ः देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन (Lockdown) 3 मई तक प्रधानमंत्री ने बढ़ाने की घोषणा के बाद जिले में चिन्हित पांच हॉटस्पॉट में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ दिए गए। पहले से ही पुलिस अधीक्षक इन इलाकों को सील कर हर गली को बांस, बल्ली और बैरियर लगाकर बन्द करने के साथ ही लोगो से अपील की थी कि लोग घरों में रहे सुरक्षित रहे लेकिन लोगों पर इस अपील का प्रभाव नाकाफी साबित हुआ।
ये भी पढ़ें..कोटा में फंसे बच्चों के लिए cm योगी ने भेजी 200बसें
ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर
हालांकि Lockdown के बाद लोग गलियों से बाहर तो नही निकल पा रहे लेकिन मुहल्लों में लोग कोरोना के कहर से बेखौफ होकर गलियों में झुंड में नजर आते रहे। जिसके चलते दर्जनों की संख्या में सीसीटीवी कैमरे भी विभिन्न चौराहों पर लगाकर निगहबानी करती रही पुलिस। अब पुलिस ने इन इलाकों में बसे लोगो को कोरोना से बचाने के लिए ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी और जहां भी लोग दिखेंगे पुलिस तत्काल इनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी ताकि लोगो को बचाया जा सके।
वहीं ड्रोन कैमरे ने जो तस्वीरें भेजी उनके अनुसार पुलिस अधीक्षक के साथ ही प्रशानिक अमला भी जामा मस्जिद पहुंचा और लोगो को घरों में रहने को ताकीद किया।
जिले में कोरोना के 6 मामले
बता दे कि जिले में अब तक छह कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है, हालांकि इसमें से कोई भी स्थानीय निवासी नही है सभी बाहरी लोग है। ये सब दिल्ली की तबलीगी जमात से लौटकर जिले में जमात की गतिविधियों में लिप्त थे।
पहला जत्था 18 मार्च को जिले में दाखिल हुआ और जंक्शन से सीधे मुख्यालय स्थित जामामस्जिद में ठहरा और यहा से ही रानीगंज कोतवाली के नरसिंहगढ़ स्थित मस्जिद में रुका हुआ था कि पुलिस और स्वस्थ विभाग की टीम ने दबोच लिया।
जांच के बाद तीन जमातियों में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई और यही से सिलसिला शुरू हुआ जिसके बाद एहतियातन मुख्यालय की जामा मस्जिद से पांच सौ मीटर के दायरे को सील कर दिया गया था ताकि तब्लीगीयो के सम्पर्क में आने वाले लोगो के मार्फ़त कोरोना न फैल सके।
ये भी पढ़ें..शादी के लिए साइकिल से तय किया 850 किमी लंबा सफर, पुलिस ने फेरा पानी
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी, प्रतापगढ़)