Lockdown में दी दावत, कोरोना पॉजिटिव महिला समेत 20 पर दर्ज हुआ मुकदमा

0 54

बहराइच– दरगाह थाना क्षेत्र के गुलाम अली पूरा मोहल्ले में Lockdown में एक महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद उसे व उसके पूरे परिवार को मेडिकल कालेज में कोरोना वार्ड में भर्ती कर परिवार के अन्य सदस्यों के सैम्पल लेकर लखनऊ जांच के लिये भेजा गया है ।

यह भी पढ़ें-कोरोना से BJP नेता के पिता का निधन, आचार्यों का अंतिम संस्कार से इंकार

पॉजिटिव महिला ने Lockdown में बिना अनुमति के अपने घर मे एक समारोह का आयोजन किया था इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने महिला समेत समारोह में शामिल 20 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के साथ लाकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया है ।

Related News
1 of 163

दरगाह शरीफ थाना क्षेत्र के गुलामअलीपुरा निवासी भाजपा के पूर्व चेयरमैन की बहू के कोरोना पॉजीटिव की पुष्टि हुई है। इनके घर पर शादी की सालगिरह मनान के लिए दावत दी गई थी। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इसकी सूचना मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। जांच शुरु की गई तो पता चला कि वाहन चालक और रसोईया समेत करीब बीस लोग दावत में शामिल थे। जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी को मेडिकल कालेज में क्वारंटीन कर दिया है। उधर महामारी के दौरान लॉकडाउन Lockdown का उल्लंघन करते हुए दावत दी गई थी। जिस मामले को गंभीरता से लेते हुए दावत में शामिल महिला व 19 लोगों के खिलाफ दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें-Mayor के आवाहन पर लखनऊ ने कुछ ऐसे किया सफाई कर्मियों का धन्यवाद…

पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि हनुमानपुरी कालोनी में पॉजीटिव महिला के द्वारा गैर जनपद यात्रा करने और बिना अनुमति के पार्टी करने के मामले में महिला व अन्य 19 लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम व लॉकडाउन Lockdown उल्लंघन की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...