बड़ी राहतः 22 शहरों में जल्द शुरू होगी Ola की कैब सर्विस

0 540

कोरोना वायरस को लेकर देश में लागू लॉकडाउन के चलते कैब (Ola) सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. लेकिन अब अलग-अलग राज्यों लॉकडाउन के चौथे चरण के एलान के बाद कैब (Ola) सेवाओं को शुरू करने के लिए गाइलडाइन जारी की थी. इसी के तहत अब ओला ने एयरपोर्ट पर अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें..रेलवे बोर्ड के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित, पूरा रेल भवन बंद

Related News
1 of 1,061

दरअसल देश के 22 शहरों के एयरपोर्ट पर ओला फिर से अपने सर्विस की शुरुआत करने जा रही है. एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्री अब आसानी से ओला (Ola) कैब बुक कर सकेंगे. कैब सर्विस कंपनी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता होगी. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और हैदराबाद सहित अन्य राज्य के एयरपोर्ट पर ओला कैब दौड़ती नजर आएंगी.

बता दें कि एयरपोर्ट से बाहर निकलने के दौरान आम दिनों में यात्रियों को कैब की सुविधा आसानी से मिल जाती थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से स्थितियां बदल गईं. एयरपोर्ट पर ओला कैब सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी. गौरतलब है कि देश में 25 मई से घरेलू विमान सेवाओं को शुरू किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें..कोरोना के बीच अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...