लॉकडाउन के बीच दो साधुओं समेत तीन की हत्या
इस हत्याकांड में 110 आरोपियों को किया गिरफ्तार, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा होगी कड़ी कार्रवाई
कोरोना को लेकर देशभर में घोषित लॉकडाउन के बीच महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। इस मॉब लिंचिंग (Mob lynching) पर पूरा देश हैरान है।
पालघर में हुई मॉब लिंचिंग में भीड़ के बर्बरता का वीडियो सामने आया है। जिसमें निहत्थे साधुओं के पीछे लाठी-डंडे लेकर लोग भागते नज़र आए। तस्वीरों में एक साधु पुलिसकर्मी के पीछे छिपकर जान बचाने की कोशिश करता नज़र आया। तमाशबीन बनी रही पुलिस।
ये भी पढ़ें..Lockdown: आज से मिल सकती है छूट, खुल जाएंगी ये दुकानें…
110 गिरफ्तार
वहीं इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पालघर मर्डर केस में पर उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं। बताया जा रहा कि गुरुवार का है। इस हत्याकांड में 110 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीएम ने बताया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। बता दें कि मॉब लिंचिंग (Mob lynching) के इस पूरे मामले की जांच आईजी स्तर के अधिकारी कर रहे हैं।
चोर समझकर पीटा
पालघर से सूरत जा रहे तीन लोगों को रास्ते में कुछ लोगों ने रोक लिया और उन्हें गाड़ी से निकाल कर पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी। भीड़ को इन पर चोर होने का शक था। ये तीनों एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सूरत जा रहे थे। तीनों पीड़ितों की मौत हो गई है। इनकी पहचान 70 और 35 साल के दो साधु और 30 साल के उनके ड्राइवर के तौर पर की गई है।
इसके कुछ मिनट बाद पालघर पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जानकारी दी कि इस मामले में 110 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से 9 नाबालिग हैं।
ये भी पढ़ें..मेरठः Hospital ने जमातियों का इलाज करने से किया इंकार, केस दर्ज