Lockdown: प्रशासन की नई पहल, कैश वाहनों से ही निकाला जा सकेगा पैसा

0 28

लखनऊ–जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश ने बताया कि कोविड-19 के दृृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन (Lockdown) में बैंको में भीड़ के इक्कठा होने से रोकनेे एवं आम जनमानस की सुविधा के उद्देश्य के लिए बैंको को जनपद-वासियो के घर-घर जाकर कैश वाहनों के द्वारा समस्त बैंको के आधार लिंक खातों से धनराशि आहरित करने की सुविधा उपलब्ध कराने के तत्काल निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें-MNREGA: शहरों से लौटे ग्रामीणों को तत्काल रोजगार मुहैया कराएगी योगी सरकार

जिसके लिए जिलाधिकारी ने लाॅकडाउन (Lockdown) में समस्त बैंको को घर-घर धनराशि का भुगतान करने के लिए क्षेत्र वार रोस्टर बनाने के भी निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने बताया कि लाॅकडाउन (Lockdown) में यह व्यवस्था मुख्य रुप से महिलाओं, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिको की सुविधा के लिए शुरु की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा बैंको को निर्देश दिया गया कि वो क्षेत्र में कैश वाहन भेजने से पहले जिलाधिकारी व पुलिस आयुक्त को सूचित कर दें ताकि उक्त क्षेत्र में कैश वाहन की सुरक्षा के दृृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराया जा सकें ।

साथ ही  जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि लाॅकडाउन (Lockdown) में समस्त बैंक धनराशि आहरित कराते समय सोशल डिस्टेंसिग का अनुपालन व सैनीटाइजर का प्रयोग कराना सुनिश्चित कराये

 क्षेत्रवार कैश वाहन का रोस्टर निम्नवत् है-

Related News
1 of 449

1.)        बैंक आॅफ इण्डिया-

19.04.2020 दिन रविवार बंसन्तकुंज योजना दुबग्गा

20.04.2020 दिन सोमवार ठाकुरगंज क्षेत्र (राधाग्राम, जल निगम रोड)

  1. बैंक आॅफ बड़ोदा-

20.04.2020 दिन सोमवार ठाकुरगंज, चैक, अमीनाबाद क्षेत्र

  1. पंजाब नैशनल बैंक –

20.04.2020 दिन सोमवार के0जी0एम0सी, चैक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...