लॉकडाउन ने छिना रोजगार, अब इस तरह परिवार का गुजारा कर रहा दिव्यांग

0 259

बहराइचः यूपी के बहराइच जिले से इस कोरोना संकट की घड़ी में एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे देख कर आप भी कहेंगे के के भले ही वक़्त मुश्किल हों पर हौसलों की डोर थामे रहने से ही मुश्किलों का सफर आसान किया जा सकता है। बहराइच की सड़कों पर पैरों से विकलांग (Disabled) एक शख्स अपनी ट्राई सायकिल पर सैकड़ो मास्क टाँग कर आवाज़ लगा रहा है।

आइये मास्क लीजिए और कोरोना को भगाइये मास्क सिर्फ 10 रुपये में लीजिए। कुछ लोग आते है और मास्क खरीदते है, मास्क बेचते वक़्त ये पैरों से विकलांग सख्श सोशल डिस्टेनसिंग का भी ख्याल रखता है ।

ये भी पढ़ें..मानवता हुई तार-तार, Police ने गर्भवती महिला से किया दुर्रव्यवहार

दिव्यांग के हौसले को सलाम

आइये हम आपको मिलवाते है बहराइच के रहने वाले इस साजिद नाम के शख्स से ये बहराइच के बागवानी मोहल्ले में रहता है और पैरों से विकलांग (Disabled) है। लॉकडाउन से पहले साजिद ई रिक्शा चला कर अपनी रोज़ी रोटी चलाता था मगर कोरोना संकट से जंग की खातिर हुए लॉकडाउन में इनका रोजगार बंद हो गया ।

Related News
1 of 163

लेकिन साजिद बताते है के मोदी जी ने जब कहा की कोरोना से बचने के लिए मास्क बना कर पहनिये तो हमको उनके बयान से इस लॉक डाउन में रोजगार का ख्याल आया जिसके बाद हम और हमारा परिवार सब मास्क घर पर बनाने लगे और अपने ट्राइसाइकिल पर ही मास्क टांग कर गली गली मोहल्ले मोहल्ले सिर्फ 10 रुपये में मास्क बेचते है जिससे अब हमारी रोज़ी रोटी चल जाती है और कोरोना को हराने के लिए मास्क भी ज़रूरी है।

सोशल डिस्टेनसिंग ही बड़ा हथियार

मोदी जी के एक बयान से लॉकडाउन में बेरोजगार हुए पैरों से दिव्यांग (Disabled) साजिद को जहाँ परिवार चलाने के लिए रोजगार मिल गया। वहीँ अब बहराइच के लोगो तक सिर्फ 10 रुपये में मास्क भी पहुँच रहा है और कोरोना की जंग में मास्क और सोशल डिस्टेनसिंग ही हमारे बड़े हथियार है ,साजिद के हौसलों पर भारत को गर्व है ।

ये भी पढ़ें..सीतापुरः सिपाही ने बीच सड़क पर दरोगा को पीटा, वीडियो वायरल

(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...