यह अंतिम लॉकडाउन या आगे और भी..?

कांग्रेस का पीएम मोदी से सवाल

0 23

दिल्ली–देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने जाने को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी  पर हमला बोला। पार्टी ने पूछा कि क्या यह अंतिम लॉकडाउन है या इसके बाद लॉकडाउन-4 और लॉकडाउन-5 भी आने वाला है। कांग्रेस ने केंद्र सरकार से फिजूलखर्ची पर भी रोक लगाने की मांग की।

Related News
1 of 1,063

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से आग्रह किया कि प्रवासी मजदूरों से किराया लिए बगैर उन्हें घर भेजने के लिए रेलगाड़ियों की व्यवस्था की जाए और किसानों, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) की इकाइयों और वेतनभोगी वर्ग को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं।

सुरजेवाला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा कि गृह मंत्रालय ने शुक्रवार शाम आदेश जारी कर 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू कर दिया। न प्रधानमंत्री सामने आए, न राष्ट्र को संबोधित किया, न गृहमंत्री आए, यहां तक कि कोई अधिकारी भी सामने नहीं आया। आया तो केवल एक आधिकारिक आदेश। सुरजेवाला ने सवाल किया कि लॉकडाउन के तीसरे चरण के पीछे क्या लक्ष्य और रणनीति है तथा इसके आगे का क्या रास्ता है? क्या लॉकडाउन-3 आखिरी है और 17 मई को खत्म हो जाएगा? या फिर, लॉकडाउन-4 व लॉककाउन-5 भी आने वाला है? यह पूर्णतया खत्म कब होगा?

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...