सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में 15 मई तक लगा लॉकडाउन…
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कहर देखते हुए सरकार ने 15 मई तक राज्य में लॉकडाउन की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी सीएम नीतिश कुमार ने खुद सोशल मीडिया के जरिये दी है।
ये भी पढ़ें..दुनिया का पहला व अनोखा मामला जहां तीन लिंग के साथ पैदा हुआ बच्चा…डॉक्टर भी हैरान
सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा है कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह को कार्रवाई करने हेतू निर्देश दिया गया है।
प्रदेश में लगातार बढ रहा मरीजों का आंकड़ा
बिहार में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बिहार में कोरोना संक्रमण के 11407 नए मामले सामने आए. जबकि 82 मरीजों की मौत भी हुई. नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के एक्टिव (सक्रिय) मरीजों की संख्या 1,07,667 पहुंच गई।
ये भी पढ़ें..भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर चला कमिश्नर का डंडा, थाना प्रभारी समेत सिपाही सस्पेंड…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)