बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन…
बिहार में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने लॉकडाउन लगाया जिसका असर साफ दिख रहा है. वहीं सरकार बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश में 8 जून तक यानी एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया है.
सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया. हालांकि प्रदेश में व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है.
ये भी पढ़ें..अनोखी पहलः यूपी के इस जिले में बिना वैक्सीन नहीं मिलेगी शराब…
दरअसल, बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच मई से लॉकडाउन लगाया था. कोरोना को देखते हुए आज जिलों की समीक्षा की गई. इस दौरान कुछ रिपोर्ट भी देखे गए. अधिकारियों के साथ बातचीत पर निर्णय लिया गया है.
पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था. वहीं 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था. बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना की संख्या कम हुई है.
ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)