देश में दो हफ्ते के लिए और बढ़ा Lockdown…
4 मई से शुरु होगा तीसरा लॉकडाउन, 17 मई तक रहेगा लॉकडाउन...ग्रीन जोन वालों को मिलेगी कुछ छूट
भारत में कोरोना वायरस संकट को देखते हुए लॉकडाउन (Lockdown) की अवधि फिर से दो हफ्ते के लिए बढ़ा दी गई है। दरअसल देश में 3 मई को 40 दिनों का दूसरा लॉकडाउन (Lockdown) पूरा हो रहा है। गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन को दो सप्ताह और बढ़ाने की घोषणा की है। हालांकि इस बार लॉकडाउन में कुछ छूट भी दी जाएगी। लेकिन पहले की तरह की सोशल डिस्टेंशिंग के नियम का पालन करना अनिवार्य होगा। देश को तीन जोन में बाटा गया है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन।
ये भी पढ़ें..coronavirus: यूपी में फूटा कोरोना बम, आगरा में एक दिन मिले सबसे ज्यादा मरीज
A limited number of activities will remain prohibited across India, irrespective of the zone, including travel by air, rail, metro & inter-State movement by road; running of schools, colleges, & other educational & training/coaching institutions: MHA pic.twitter.com/R6DYKTcs36
— ANI (@ANI) May 1, 2020
दूसरे राज्यों से यूपी आने के लिए यहां करें संपर्क…
ग्रीन जोन में मिलेगी छूट
बता दें कि ग्रीन जोन में सभी बड़ी आर्थिक गतिविधियों की छूट दे दी गई है। बसें चल सकेंगी, लेकिन बसों की क्षमता 50% से ज्यादा नहीं होगी। डीपो में भी 50% से ज्यादा कर्मचारी काम नहीं करेंगे। ऑरेंज जोन में बसों के परिचालन की छूट नहीं होगी, लेकिन कैब की अनुमति होगी। कैब में ड्राइवर के साथ एक ही पैसेंजर हो सकता है। ऑरेंज जोन में इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटीज शुरू होगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। रेड जोन में नई की दुकानें, सैलून आदि बंद रहेंगे। विस्तृत जानकारी गृह मंत्रालय की तरफ से दी जाएगी।
देश में 35365 पहुंचा मामला
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1755 नए मामले सामने आए हैं और 77 लोगों की मौत हो गई है।
देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 35365 हो गई है, जिसमें 25 से ज्यादा मामले सक्रिय हैं, 9064 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1152 लोगों की मौत हो चुकी है।